Ghazipur news: भांवरकोल माढूपुर के कोटेदार से मारपीट, केस दर्ज

*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के माढुपुर गांव के कोटेदार दिनेश कुमार तिवारी ने मकामी थाने में तहरीर देकर ग्राम पंचायत के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। अपने तहरीर में पीड़ित दिनेश तिवारी ने बताया है कि 6 मार्च को दोपहर के करीब ग्राम पंचायत के चकइब्राहिमपुर के रहने वाले रमेश तथा सत्येंद्र यादव ने पीड़ित दिनेश तिवारी के बाउंड्री वॉल में लगे गेट को खोलकर घर में घुस गए गाली गलौज करते हुए इनवर्टर को नष्ट कर दिया तथा बगल में रखी मोटरसाइकिल को धकेल दिया। जब उनके पिता रोकने के लिए गए तो उनके साथ दबंग लोगों ने मारपीट किया तथा धमकी भी दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पदाधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित दिनेश कुमार तिवारी के तहरीर पर धारा 333,115 351(3), 324(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।