
भांवरकोल: शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय व थाना पदाधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने लोगों की समस्याएं सुनी राजस्व से जुड़े प्रकरण को पुलिस एवम् राजस्व टीम की संयुक्त पहल द्वारा हल करने पर बल दिया इस अवसर पर नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने फरियादियों से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। किया इस मौके पर अरुण कुमार कानूनगो, कंगन राम कानूनगो, लेखपाल अकांक्षा, पुनित राय, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे
