*मुहम्मदाबाद में बलिया मार्ग पर अम्बा हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का मामला*
*मुहम्मदाबाद – गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बलिया मार्ग पर स्थित अंम्बा हास्पिटल की घटना ।
घटना के बारे में बताते हुए प्रसुता ( जैनब ) के परिजन नौशाद अंसारी और पति शाहिल अंसारी ने अपने बयान में बताया कि प्रसुता ( जैनब ) को अचानक राशि लगभग 1 बजे पेट में दर्द हुआ। पति व परिजन तत्काल उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां पर उपस्थित नर्स ने बताया कि यहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए इसे जनपद ले जाया जाए । परिजन प्रसूता ( जैनब ) की स्थिति को देखते हुए मोहम्मदाबाद के बलिया मार्ग पर स्थित अंम्बा हॉस्पिटल लेकर रात्रि लगभग 2 बजे आए जहां चिकित्सक ने प्रसुता को भरती ले लिया। और परिजनों को यह आस्वस्थ किया की नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी। अचानक सुबह डॉक्टर ए. के. राय ने परिजनों को बताया कि बच्चे की स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा ।इसी क्रम में ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला गया । जहां थोड़ी देर बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों द्वारा चिकित्सक से पूछने पर बताया की कोई बात नहीं है। लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला की शिशु मर चुका है। रोते बिलखते परिजन चिकित्सक को ढूंढने लगे। लेकिन चिकित्सालय में चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर यह आरोप लगाया कि चिकित्सालय के लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है।