रिपोर्ट बरमेश्वर राय
भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र पंचायत के बिभिन्न ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र पंचायत की सबसे बड़ी पंचायत शेरपुर सहित कुल 12 ग्राम प्रधानों को आज रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एक कार्यक्रम में प़शस्ती पत़ देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित बिकास कार्यों के पार्दर्शिता से क्रियान्वयन के लिए उनकी हौसला अफजाई की। सम्मानित होने वालों में शेरपुर की ग्राम प्रधान अंजलि राय, मसोन- आकाश राय उर्फ राजन, वीरपुर -जड़ावती राय, कनुवान- जितेंद्र नाथ राय, तरका- राजेश कुमार राय, लौवाडीह- रविशंकर राय, मिर्जाबाद – फैसल अंसारी, मुर्तजीपुर – सुनीता राय, मनिया – गोपाल एवं मिश्रवलिया,- ममता मिश्र शामिल रहीं।