सेवराई। लोकसभा चुनाव एवं आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने का क्रम में आबकारी निरीक्षक सीमा मौर्य ने सेवराई तहसील क्षेत्र के शराब दुकानों पर औचक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। गुरुवार की दोपहर आबकारी निरीक्षक सीमा मौर्य हमराहियों के साथ भदौरा के देसी शराब दुकान अंग्रेजी शराब दुकान के साथ-साथ गहमर देवल सहित अन्य दुकानों पर औचक छापेमारी कर साफ सफाई,रजिस्टर एवं अन्य का कागजातों का बारीकी से निरीक्षण किया । इस दौरान शराबियों में अफ़रातफरी मची रही। इस संबंध में सीमा मौर्य ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। लोकसभा चुनाव एवं होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।