गाजीपुर। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही पुलिस अमला हरकत में आ गया। शनिवार की दोपहर तीन बजे निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता की घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा ब्लाक मुख्यालय समेत क्षेत्र के सभी चट्टी-चौराहों पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाए जाने लगा।इसके साथ ही भांवरकोल थाना क्षेत्र में रविवार को आर्दश आचार संहिता लागू होने पर प्रचार सामग्रियों से पटे क्षेत्र के चौक-चौराहों का नजारा बदल गया । नायब तहसीलदार बिपिन चौरसिया सहित थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स और बैनर-पोस्टर हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस टीम का होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर हटाए जाने का अभियान जारी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर आदि हटवाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है तथा यह अभियान आगे भी बृहद रूप में जारी रहेगा। इस दौरान मच्छटी चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह, मनोज कुमार सिंह , नितेश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।