*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां के हरिजन बस्ती में शनिवार को सुबह 10 बजे लगी भीषण आग में तकरीबन दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। सुबह 10 बजे के करीब आग की लपटे दिखाई देने लगी, जब तक लोग समझ पाते आग ने दो दर्जन से अधिक झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी काफी देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।इस भीषण आगजनी की घटना में लोगों के गृहस्थी के समान खाने-पीने, ओढ़ने बिछाने, और पहनने के सारे सामान जलकर राख हो गए। इसमें एक महिला की जलकर मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रामावती देवी पत्नी प्रहलाद राम (46) के रूप में की गई। इस घटना के आग पीड़ितों में प्रहलाद राम, सविता देवी, श्रीकांत राम, भोला, चिंता, शिवचंद्र आदि खुले आसमान के नीचे आगे। ज्ञात हो कि आग पीड़ित सेमरा कटान पीड़ित के थे जिनको शासन द्वारा आवासीय पट्टा प्रदान किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार रामजी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को शासन से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार,प्रशांत सिंह ने बताया कि त्वरित सहायता में आग पीड़ितों में राशन, कंबल,तिरपाल आदि वितरित किया गया है। शासन से और मदद दिलाने हेतु कागजी कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रा पदाधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर, थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Ghazipur news: भांवरकोल दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां राख, एक की मौत
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in