भांवरकोल(गाजीपुर) राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर थाना मुख्यालय से थोड़ी दूर सजना पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने के प्रयास में दो बाईकों की टक्कर में रसूलपुर निवासी सूरज कुमार (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मनिया निवासी विशाल वर्मा (21)तथा मिर्जाबाद निवासी सचिन कुमार (17)पुत्र संजय पासी व ज्वाला (15) पुत्र शंभू पासी तथा देवचंदपुर निवासी गुड्डू राम और विजय राम चोटिल हो गए।चोटिल विशाल वर्मा विजय तथा गुड्डू को उपचार के लिए गाजीपुर लेकर जाया गया है जबकि मिर्जाबाद निवासी सचिन और ज्वाला का उपचार स्थानीय स्तर पर ही कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई धनंजय की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई । दो बाइकों पर सवार यह छह लोग छठ पूजा देखकर कोटवा की ओर से वापस आ रहे थे ।रास्ते में सूरज कुमार का घर रसूलपुर पहले आ गया लेकिन उसने अपने साथियों को मनिया मिर्जाबाद छोड़ने के लिए आगे बढ़ गया सजना पेट्रोल पंप के पास पहुंचा एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में टकरा गए । गंभीर चोट लगने के कारण सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मनिया निवासी विशाल पैर में गंभीर चोट आ गई, जिसे इलाज के लिए गाजीपुर भर्ती कराया गया है। देवचंदपुर निवासी गुड्डू राम तथा विजय राम को भी उपचार के लिए गाजीपुर ले जाया गया है जबकि हल्की चोट लगने के कारण मिर्जाबाद निवासी सचिन और ज्वाला का उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया।थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक सूरज कुमार के बड़े भाई धनंजय की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की जा रही है।