Ghazipur news: भांवरकोल पिता और बहन के साथ गंगा नहाते समय किशोर की डूबने से मौत

Published on -

भांवरकोल। स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरपुर गंगा घाट पर रविवार की सुबह गंगा नदी में अपने पिता तथा बहन के साथ स्नान करने गया कृष कुशवाहा (9) पुत्र रबीन्द्र कुशवाहा निवासी बलुआ-तपेशाहपुर की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सुबह 7 बजे की बताई जाती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट मौके पर पहुंचे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घर का इकलौता पुत्र कृष की मौत से घर का दीपक बुझ गया। रबीन्द्र की दो संन्तानों में एक पुत्री प्रिती एवं उससे छोटा एकमात्र पुत्र कृष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मां शिवकुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर मौजूद गोताखोर मल्लाहों के प्रयास से उसके शव को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह वह अपने पिता तथा उससे बड़ी बहन प्रिती के साथ वीरपुर गंगा घाट नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। पिता के शोर मचाने पर गंगा घाट पर आसपास नहा रहे लोगों ने भरसक बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in