भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर स्थित शहीद संस्मरण इन्टर कालेज की आमसभा की बैठक रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी झोटारी इंटर कालेज पूर्व प़वक्ता राजनेता तिवारी की मौजूदगी में कमेटी के प्रबंधक का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें उमेश चन्द्र राय को पुनः बिद्यालय के प्रबन्ध के पद पर चुनाव किया गया। इसके अलावा दिवाकर राय को कमेटी का अध्यक्ष श्रीभगवान राय को उपाध्यक्ष, अशोक राय को उप प्रवंधक, डा0 अशोक उपाध्याय को कमेटी का कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त सचिदानंद राय, नरेन्द्र कश्यप,हरिहर राय, नन्द कुमार उपाध्याय, मिथिलेश राय, उमाशंकर राय को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Ghazipur news: भांवरकोल शहीद संस्मरण इन्टर कालेज शेरपुर के उमेशचंद्र राय पुनः चुने गए प्रबंधक
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in