गाजीपुर। थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद के बाद बड़की बारी के पास देर शाम 5:30 बजे के करीब तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आ रहे तीन बाइकों में जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक चला रहे पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मेरी जानकारीके अनुसार गाजीपुर से भरौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी नंबर BR03GA 5455 ने सबसे पहले शेरपुर कलां के 70 डेरा निवासी संजय यादव की नई बाइक जो तिलक तिलक में देने के लिए जा रहे थे, दूसरी बाइक भी तिलक में ही देने के लिए जा रही थी। धक्का मारने के बाद रोड के किनारे खूंटी में टकराकर जाकर रुकी।पिकअप चालक बाद फरार हो गया। घायलों में संजय यादव (40) शेरपुर कलां, परशुराम शाहनिंदा, अनिल राम हरिहरपुर, जवाहर सारी बहादुर क्षेत्र नोनहरा, सुनील राजभर सरायबहादुर क्षेत्र नोनहरा , एवं एक नाबालिक बच्चों को हल्की चोट आई है। जानकारी मिलने पर उप निरीक्षक रामाश्रय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात एक डॉक्टर ने बताया कि घायलों को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजवाया जा रहा है। पिक अप अनियंत्रित होकर टकराकर खूंटी में रुकी हुई है। घायल सुनील राजभर ने बताया कि हम लोग सजना गांव से अपने गांव सराय बहादुर जा रहे थे की बड़की बारी के पास संयंत्र पिकअप ने नई गाड़ी में धक्का मार दिया। जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइकों हुई टक्कर के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने पुलिस के सूचना दी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।