भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत स्थित शहीद संस्मरण इन्टर कालेज में रविवार को को पूर्वाह्न प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मतदान के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई । इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को शपथ दिलवाते हुए कहा कि लोकतंत्र इस महापर्व में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए आज हम सभी शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा अथवा किसी बिना प्रलोभन के प्रभावित हुए बिना निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही अपने पास पड़ोस के सभी महिला एवं पुरूषों तथा अन्य मतदाताओं को भी अपने मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करें ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने तथा स्वच्छ एवं पारदर्शी सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे ं । इस मौके पर हरिहर राय,डा0 प्रशांत राय,आर0 एन0 उपाध्याय स्वदेश राय, भानु राय एडवोकेट, राकेश राय , नंदजी उपाध्याय, नरेंद्र कश्यप, अशोक राय, मिथिलेश राय, सच्चिदानंद राय, गिरीश चंद्र राय, राहुल राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Ghazipur news: शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ
by Rahul Patel
Published on -
For Feedback - feedback@vckhabar.in