गाजीपुर। एक बार फिर तथाकथित भाजपा नेता की दबंगई का कारस्तानी उजागर हुआ है अपने गांव के ही एक युवक से मार पीट किया है। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी गांव निवासी रामजी बिंद अपने भाई रविंद्र बिंद के साथ रात में करीब ग्यारह बजे धान के खेत में नहर के पानी से खेत की सिंचाई कर रहा था और सिंचाई करने के बाद वहीं बगल के हनुमान मंदिर पर दोनों भाई आराम कर रहे थे कि तभी उसी गांव के रहने वाले व्यक्ति जो अपने आप को भाजपा का बड़ा नेता बताते हुए तथाकथित भाजपा नेता पारस बिंद पुत्र मधुबन बिंद और मुसाफिर बिंद पुत्र मधुबन बिंद दोनों भाइयों को आराम करते हुऐ देखकर मछली मारने का आरोप लगाकर लाठी डंडा से मार पीट करने लगे और जबरन अपने घर पर रामजी को ले जाकर मारते पीटते हुए जान से मारने की धमकी दिया। सूत्रों की मानें तो जैसे ही पीड़ित के माता पिता को घटना की जानकारी हुई तो वह तथाकथित भाजपा नेता के घर जाकर हाथ पैर पर गिरा तब पीड़ित तथाकथित भाजपा नेता के चंगुल से बाहर आया।
पीड़ित ने शादियाबाद थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।