डुअल एयरबैग्स और एबीएस फीचर्स वाली Honda Amaze की दमदार कार launch
डुअल एयरबैग्स और एबीएस फीचर्स वाली Honda Amaze की दमदार कार launch

डुअल एयरबैग्स और एबीएस फीचर्स वाली Honda Amaze की दमदार कार launch. होंडा कार्स इंडिया की ओर से हाल ही में भारतीय बाजार में नई होंडा अमेज लाई गई है. होंडा की ये कार तीन ट्रिम्स V, VX और ZX में लाई गई है. अमेज में E2O के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. होंडा ने इस गाड़ी को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ में ADAS , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Honda Amaze का डिजाइन
नई होंडा अमेज के इस नए मॉडल की लंबाई 3995 mm है. इस गाड़ी में 172 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसमें क्रोम के साथ फ्लैग पैटर्न ग्रिल, फ्रंट में DRLs और टर्न इंडिकेटर्स के साथ में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिया गया है. बैक में LED टेललैम्प्स, शार्क फिन एंटीना, 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और पावर एडजस्टेबल ORVMs के साथ 416 लीटर का बूट-स्पेस भी मिलता है.
Honda Amaze का इंजन और माइलेज
नई होंडा अमेज में E2O के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 90 ps की पावर मिलती है और 110 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.65 kmpl का माइलेज देती है. इस कार में पैडल शिफ्टर्स के साथ में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 19.46 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.
Honda Amaze कार के फीचर्स
इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.होंडा की कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ में ADAS , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही 6 एयरबैग भी दिए गए हैं.
Honda Amaze कार की कीमत
होंडा की ये कार तीन ट्रिम्स V, VX और ZX में लाई गई है. होंडा ने इस गाड़ी को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसके ऑटोमैटिक सीवीटी वेरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड अमेज की कीमत 10.89 लाख रुपये है. डुअल एयरबैग्स और एबीएस फीचर्स वाली Honda Amaze की दमदार कार launch.