1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन और 24.9 kmpl माइलेज वाली Maruti Alto K10 के आगे हुंडई और टाटा ने टेके घुटने, फीचर्स भी झमाझम
1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन और 24.9 kmpl माइलेज वाली Maruti Alto K10 के आगे हुंडई और टाटा ने टेके घुटने, फीचर्स भी झमाझम

1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन और 24.9 kmpl माइलेज वाली Maruti Alto K10 के आगे हुंडई और टाटा ने टेके घुटने, फीचर्स भी झमाझम। Maruti Alto K10 एक ऐसी कार है जो अकेले ही हर कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक्स पर भारी पड़ती है. ऑल्टो K10 एक छोटी और कॉम्पैक्ट कार है. शहर में ड्राइविंग के लिए यह एकदम सही है. इसके साथ ही यह कार उन लोगों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जो पहली बार कार खरीद रहे हैं. कुल मिलाकर, मारुति ऑल्टो K10 का बेस मॉडल एक अच्छी और किफायती कार है. अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मारुति ऑल्टो K10 के इंजन और माइलेज
मारुति ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मारुति ऑल्टो K10 कार भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक बनाती है. जिसका माइलेज 24.9 kmpl है.
मारुति ऑल्टो K10 की कीमत
कीमत की बात करें तो मारुती Alto K10 STD (O) सबसे सस्ता वेरिएंट है जिसके खरीदने के लिए ग्राहकों को 4 लाख 9 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली अदा करने पड़ते हैं. हालांकि बेस वेरिएंट के अलावा जब आप कार खरीदते हैं तो ऑन-रोड प्राइज चेंज हो जाते हैं. ऐसे में Alto का ये सबसे सस्ता मॉडल होता है जिसे खरीदकर आप काफी पैसे बचा सकते हैं.
मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई उपयोगी फीचर्स शामिल हैं. जिनमे एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर्स मिलते है। 1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन और 24.9 kmpl माइलेज वाली Maruti Alto K10 के आगे हुंडई और टाटा ने टेके घुटने, फीचर्स भी झमाझम।