भारत बनाम इंग्लैंड: हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री, डेब्यू मैच में बिखेरा जलवा

Published on -

Ind vs Eng T20: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (शुक्रवार, 31 जनवरी, 2025) को चौथा टी ट्वेंटी मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऐसे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया जिसने आज तक इंटरनेशनल टी ट्वेंटी नहीं खेला था। हालांकि यह बदलाव कनकशन सब्स्टीट्यूट के कारण हो सका।

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह पर हर्षित राणा (Harshit Rana) को खेलने बुलाया। दरअसल दुबे बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। हर्षित के लिए आज का यह दिन ख़ास बन गया है। गौरतलब है कि आईसीसी के नियमानुसार वह केवल गेंदबाजी ही कर सकते थे।

डेब्यू मैच में बिखेरा जलवा

हर्षित ने अपनी टी ट्वेंटी डेब्यू में 3 विकेट लिए। J. Bethell, L. Livingstone और J. Overton जैसे आक्रमक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर हर्षित ने टीम इंडिया की मैच में पकड़ बनाई जिसकी बदौलत आज भारत ने 15 रनों से चौथा टी ट्वेंटी मुकाबला जीत लिया।

पांच मैचों की टी ट्वेंटी श्रंखला में भारत लगातार दो मैच जीत चुका है। जबकि तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बाजी मारी।

About the Author

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

For Feedback - feedback@vckhabar.in