Innova जैसे look में launch हुई 26km माइलेज वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार। आये दिन ऑटो मार्केट में मारुती मोटर्स ने अपना एक अलग ही रुबाब दिखा रही।उसी को नजर में रखते हुए मारुती की सबसे लोकप्रिय कार अर्टिगा और एक्सएल 6 ने मार्केट में पूरी और से अपना कब्जा जमा लिया है।आईये जाने ये कार के फीचर्स के बारे में…
Maruti Suzuki Eeco कार फीचर्स
Maruti Eeco की 7-सीटर कार में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की बात करे तो आपको के कार में डिजीटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए Rotary Dial, Reclining Front Seats, Manual एसी और एक 12V चार्जिंग सॉकेट जैसे बेसिक फीचर्स भी मिलेंगे।वही बात की जाए इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो आपको ये कार में Dual front airbags, EBD के साथABS, Front Seatbelt Reminder, Speed Alert और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Maruti Suzuki Eeco कार इंजन और माइलेज
Maruti Eeco की 7-सीटर कार में मिलने वाले मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.2 लीटर का Naturally Aspirated Petrol Engine भी दिया जायेगा।जो 81 बीएचपी की पॉवर और 104.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा।वही इंजन को 5-स्पीड मनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा।वही माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में पेट्रोल में इसका माइलेज 19.71km प्रति लीटर और सीएनजी में 26.78km प्रति किलो का माइलेज भी दिया जायेगा।
Maruti Suzuki Eeco कार कीमत
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 5,21,700 रुपये से चालू होती।जिसके टॉप वेरिएंट के लिए 6,53,000 लाख बताई जा रही।Innova जैसे look में launch हुई 26km माइलेज वाली Maruti Eeco की 7-सीटर कार