टॉप न्यूज

Ireda Share Price: काफी उतार चढ़ाव के बाद स्थिर हुआ शेयर, पढ़ें क्या बोले एक्सपर्ट

Irada Share Price 12 November, 2024: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयरों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। मंगलवार को बाजार खुलते ही निवेशकों को ग्रीन सिग्नल देखने को मिला। IREDA के शेयर की कीमत आज ₹198.18 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जिसमें बीते कल के मुकाबले 0.48 बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

IREDA का शेयर मूल्य आज सुबह 11 बजे तक (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर पिछले कल के मुकाबले 77.07% कम कारोबार कर रहा था। शेयर की कीमत और कारोबार की मात्रा को देखना जरूरी होता है, क्योंकि यह भविष्य के रुझानों को समझने में मदद करता है।

जब भी कीमतों में बढ़ोतरी हो और साथ में कारोबार की मात्रा भी ज्यादा हो, तो यह एक स्थिर तेजी का संकेत हो सकता है। वहीं, अगर कीमत गिर रही हो और कारोबार की मात्रा भी ज्यादा हो, तो इसका मतलब और गिरावट हो सकती है।

अगर हम कंपनी के मौलिक आंकड़ों को देखें, तो उसका ROE (Return on Equity) 17.28% और ROA (Return on Assets) 2.22% है। शेयर का P/E (Price-to-Earnings) रेशियो 35.87 और P/B (Price-to-Book) रेशियो 5.68 है।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *