बिजनेस

Ireda Share Price: लाल निशान पर कारोबार कर रहा इरेडा, खरीदें या बेचें

Ireda Share Price: मल्टीबैगर स्टाक इरेडा बीते कारोबारी दिन में ₹184.58 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ, हालांकि शुक्रवार सुबह शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। पिछले 52 सप्ताह की गतिविधियों का आंकलन करने पर पता चलता है कि यह अपने उच्चतम स्तर 310 रुपए रुपए को छू चुका है। इस शेयर से एक साल में निवेशकों ने 205.07% का मुनाफा कमाया है। शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को सुबह 1130 बजे एनएसई इरेडा (NSE: ireda) ₹181.40 से ₹185.90 के बीच कारोबार कर रहा है।

खरीदें या बेचें जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज की सलाह

जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म के शेयर मार्केट तेजस शाह के मुताबिक यह करेक्शन फेज में है, और इरेडा (Indian Renewable Energy Dev Agency) निवेशकों को इसे 183 रुपये पर होल्ड रखना चाहिए।

डिस्क्लेमर: वीसी खबर द्वारा प्रकाशित इस लेख में बताई गई जानकारी केवल सूचनात्मक है, अतः वित्तीय बाजार में निवेश से पहले SEBi पंजीकृत विशेषज्ञों से परामर्श लें।

 

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *