Blog

IRFC Share Price: कंपनी के शेयरों में आया उछाल,

IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयरों में कल उछाल देखने को मिला। 14 नवंबर 2024 का दिन ₹139.50 से ₹142.23 के बीच कारोबार कर रहा था। सुबह बाजार ₹140.99 रुपए पर खुला था जो ₹142.23 के हाइएस्ट स्तर तक पहुंचा। IRFC के शेयर का P/E Ratio 28.13 रहा।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन के मुनाफे में 4.41% की ग्रोथ दर्ज हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही कंपनी का प्रोफिट ₹1,544.58 से बढ़कर ₹1,612.65 करोड़ हो गया।

आनलाईन ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म Trendlyne के अनुसार, IRFC ने सालभर में ₹1.50/प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया है, इससे ₹150.65 के शेयर प्राइस पर लगभग 1.00% की डिविडेंड यील्ड मिली।

डिस्क्लेमर: VC Khabar द्वारा प्रकाशित इस लेख में बताई गई जानकारी केवल सूचनात्मक है, अतः वित्तीय बाजार में निवेश से पहले SEBi पंजीकृत विशेषज्ञों से परामर्श लें।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *