Tata, Maruti, Hyundai को चुनौती देने Kia ने लॉन्च की Kia Syros SUV कार, डिजाइन डिफेंडर जैसे
Tata, Maruti, Hyundai को चुनौती देने Kia ने लॉन्च की Kia Syros SUV कार, डिजाइन डिफेंडर जैसे.भारत में 19 दिसंबर को साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia ने Kia Syros को लॉन्च कर दिया गया है. लुक के मामले में ये SUV डिफेंडर जैसे डिजाइन की झलक देती है जिसकी वजह से ग्राहक इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही भारत मे इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइये आगे जानते है इस SUV में किस तरह के इंजन, फीचर्स मिलते है.
Kia Syros SUV Booking
भारत मे इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप या तो किआ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘प्री-बुक’ विकल्प पर क्लिक करके साइरोस को बुक कर सकते हैं. या किसी किआ डीलरशिप पर जा सकते हैं. किआ सिरोस की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 25,000 रुपये है.
Kia Syros Design
किआ सिरोस सोनेट से बड़ी और सेल्टोस से छोटी है. इसका एक अनोखा डिज़ाइन है. इंटीरियर में ग्राहकों को एक स्टाइलिश और क्रिस्प डिजाइन देखने को मिलता है जो बॉक्सी फील देता है. Tata, Maruti, Hyundai को चुनौती देने Kia ने लॉन्च की Kia Syros SUV कार, डिजाइन डिफेंडर जैसे.
Kia Syros SUV Trims
Syros मॉडल लाइनअप में 6 ट्रिम HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O) शामिल हैं. वही कंपनी ने किआ सिरोस 6 एयरबैग, 16 सेल्फ कंट्रोल फीचर्स के साथ रडार आधारित लेवल -2 ADAS शामिल किया गया है.
Kia Syros SUV ENGINE
सिरोस में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है.1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.1.5-लीटर डीजल इंजन जो 116 पीएस की अधिकतम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशनके साथ जोड़ा गया है.