उत्तर प्रदेश

Lucknow News: झांसी अग्निकांड के बाद स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक, वरिजेश पाठक बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं

लखनऊ। झांसी के एक मेडिकल कॉलेज में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से योगी सरकार एक्शन मोड़ में है। आज देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में एक अहम बैठक बुलाई जिसकी अगुवाई यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री वरिजेश पाठक ने की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आगे से अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अस्पताल के किसी भी वार्ड में टेम्पररी वायरिंग नहीं की जाएगी साथ लखनऊ स्थित सभी हास्पिटलों का पुनः आडिट किया जाएगा। पाठक ने विभाग को मरीजों की देखरेख के लिए 24 घंटे परमानेंट ड्यूटी स्टाफ रखने के निर्देश भी दिए।

10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत

बता दें उत्तरप्रदेश के झांसी में हुई इस हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्घटना में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने इस घटना शौक व्यक्त करते हुए परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं सीएम योगी ने इस घटना पर शौक व्यक्त किया उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है “यूपी सरकार दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है।”.

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *