चंदौली

Mahendra nath pandey birthday : पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक बधाई देने वालों का लगा तांता,

Chandauli news : मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री चन्दौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर उनके समर्थकों की तरफ से शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है. शुभकामना देने वालों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री सीएम योगी भी शामिल है. जिन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर उन्हें बधाई दी है. 

IMG 20231015 WA0034

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर जन्मदिन पर बधाई देते हुए डॉक्टर महेंद्र पांडे के द्वारा भारी उद्योग मंत्रालय में किए गए काम और प्रयासों की सराहना की है. वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री के द्वारा दी गई शुभकामना पर अपना रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा कि जन्मदिन पर आपका स्नेह व आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया. आपके नेतृत्व में आपकी विशेष पहल से विकास तथा आत्मनिर्भर भारत की तरफ देश बढ़ रहा है. आप करोड़ों लोगों को सदैव प्रेरित और उत्साहित करते रहेंगे.

IMG 20231015 WA0036

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को बधाई दी.’संघर्ष शील राजनेता, महेंद्र नाथ पांडेय को हृदयतल से जन्मदिन की बधाई. बाबा श्री विश्वनाथ जी से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना है.

IMG 20231015 WA0035

इसके अलावा उनके वाराणसी प्रवास पर स्थानीय नेता भी निवास स्थान पहुँचकर बधाई दे रहे है. बीजेपी नेताओं की सोशल साइट्स केंद्रीय मंत्री के बधाई संदेश से पट गई है. जगह जगह उनके जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

IMG 20231015 WA0061

Related Articles