2.0-लीटर के Powerful Engine वाली Mahindra Thar Roxx की SUV launch. महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड थार रॉक्स को पिछले साल लॉन्च किया था, जिसने आने के बाद धूम मचा दी थी. महिंद्रा थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है. इस एसयूवी के लॉन्चिंग के बाद जैसे ही थार रॉक्स की बुकिंग शुरू हुई इसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. महिंद्रा थार रॉक्स का पेट्रोल वेरिएंट केवल 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है. इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है.
Mahindra Thar Roxx की कीमत
कीमत की बात करें तो दिल्ली में Mahindra Thar Roxx SUV के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 15 लाख 21 हजार रुपये है. इसके साथ ही इसके टॉप मॉडल के लिए 26 लाख 69 हजार रुपये है.
Mahindra Thar Roxx का पावरट्रेन
महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Mahindra Thar Roxx स्काईरूफ फीचर्स के साथ
महिंद्रा की यह एसयूवी रॉक्स सात कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार में 26.03-सेंटीमीटर की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है. इसमें पैनोरमिक स्काईरूफ भी दिया गया है. 2.0-लीटर के Powerful Engine वाली Mahindra Thar Roxx की SUV launch.