Mirzapur News:- 25000/- का ईनामिया गौ-तस्कर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल –

Published on -

राजगढ़/मीरजापुर:- पुलिस अधीक्षक “अभिनंदन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं ईनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः11.08.2023 को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 25 हजार के ईनामियां बदमाश/गो-तस्कर के थाना राजगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना पर मौके पर दबिश दी गयी । इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाश/गो-तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया । जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश मोहन यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव निवासी डेढ़वा भंडारी थाना चांद जिला कैमूर बिहार के बांये पैर में गोली लग गयी । जिसे गिरफ्तार कर पुलिस की देखरेख में इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ मे लाया गया

इस कार्य के लिए राजगढ़ क्षेत्र मे थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव की बहुत सराहना की जा रही है,मानवाधिकार परिषद् राजगढ़ की पुरी टीम इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की हमेशा सराहना करती आयी है,ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे का कहना है कि जितने ज्यादा दिन थानाध्यक्ष इस क्षेत्र की बागडोर संभाले रहेंगे उतना ही अपराध मे कमी आती रहेगी,परिषद् के लोग भी भ्रष्टाचार व अपराध को खत्म करने का पूर्ण प्रयास करते आ रहे है

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment