Muhammadabad Ghazipur : अनियंत्रित टोटो ट्रक से भिड़ा महिला की मौत, चार घायल

Ghazipur news । मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र(Kotwali muhammadabad) के सुरतापुर चट्टी के पास बुधवार की सुबह 6:30 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। शेरपुर कलां से सवारी लेकर मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहा टोटो सुरतापुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक से भिड़ गया।

जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चालक समेत चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर कला में तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की अचानक टोटो अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गया और लोगों ने इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भिजवाया जहां पर बेहतर इलाज हेतु उन्हें मेडिकल कॉलेज गाजीपुर भेजा गया।
घायलों में आशा चौबे पत्नी आदित्य पांडेय, प्रतीक उपाध्याय पुत्र विजय शंकर उपाध्याय निवासी जबलपुर, टोटो चालक शुभम कुमार पुत्र भैरव निवासी शेरपुर कलां, मृतका की पहचान बिना चौबे पत्नी भानु प्रताप चौबे निवासी मीरदादपुर शहर कोतवाली गाज़ीपुर के रूप में की गई है।
मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में कार्यरत डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि एक महिला मृत ही की अस्पताल आई थी परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गए हैं, शव मर्चरी में नहीं रखा गया है तथा एक लोग अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को हल्की चोट आई थी जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
उप निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि टोटो के ट्रक में टकराने की सूचना है पुलिस मौके पर गई थी लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।