Mysterious light in the sky:आसमान में दिखा रोमांच पैदा करने वाला नजारा,रहस्यमयी चमकीली लाइट्स को निहारते दिखे लोग

Updated on -

आसमान में दिखा रोमांच पैदा करने वाला नजारा, निकली तारों की बारात

Mysterious light in the sky : रविवार शाम के समय आसमान में चमकती रहस्यमय रोशनी की एक कतार ने लोगों को अचरज में डाल दिया. शाम सात बजे से कुछ देर पहले यह रोशनी आसमान में दिखाई दी(light appeared in the sky).आसमान में कतार में तारों जैसी रोशनी देखकर नागरिक हैरान रह गए(Citizens were surprised to see the light like stars in the queue in the sky)। एक लाइन में काफी दूरी तक मानो चमकते तारों की बारात दिखाई दी तो हर कोई इस नजारे को निहारने के लिए उतावला दिखा। काफी देर तक यह दृश्य आसमान में बना रहा। तारों की यह बारात चमक के साथ कौतूहल पैदा कर गई।एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमने चमकती रोशनी वाली तेज गति की कोई चीज देखी. यह बिल्कुल ट्रेन की तरह दिख रहा था.”

जब यह लाइट्स आसमान में दिखी तो हर कोई इस नजारे को आंखों में कैद करने को उतावला दिखा। आसमान में निकली तारों की बारात को काफी देर तक नागरिक निहारते रहे और मोबाइल में जमकर फोटो खींचे गए। एक साथ यह तारे काफी दूर तक लंबी लाइन में दिखाई देते रहे तो लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।कोई धर्म तो कोई विज्ञान से इस घटना को जोड़ते दिखा.

Also Read : Chandrayaan 3 Launching : इतिहास रचने को तैयार भारत ! जाने मिशन से जुडी अहम् बातें,क्या है ख़ास

तारो की इस बारात को देख किसी ने इसे राकेट तो किसी ने इसे उल्का पिंड का नाम देना शरू दिया आसमान अचानक ऐसा नज़ारा देख हर कोई आश्चर्य चकित रहा गया.

Mysterious light in the sky,star lights in the sky,light appeared in the sky,Citizens were surprised to see the light like stars in the queue in the sky

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment