Ghazipur news: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सनबीम स्कूल दिलदारनगर की शिखा यादव प्रथम तो द्वितीय स्थान पर रही खुशी यादव

On: Monday, May 13, 2024 4:10 PM
---Advertisement---



सेवराई। सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ, जिसमें सनबीम स्कूल देहवल दिलदारनगर ने अपना वर्चस्व कायम रखाI सनबीम स्कूल दिलदारनगर के 52 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में भाग लिया, लगातार दूसरे साल भी 100% रिजल्ट रहाI जिसमें 2 बच्चों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए I विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह व प्रवीण सिंह ने बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त कीI उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष विद्यालय परिवार बच्चों के साथ मेहनत लगन से उनके शारीरिक मानसिक तथा बौधिक विकास के लिए तत्पर रहता है जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ साथ विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया I वह दिन दूर नहीं जब यही बच्चे जिले ही नहीं अपितु पूरे देश विदेश में अपना परचम लहराएंगे I इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, नवीन सिंह, प्रवीण सिंह,  शोभा सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी I विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साह ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया I कोऑर्डिनेटर फातिमा खान, दीपनारायण, तैयबा हुसैन, टीचर इन चार्ज शालिनी चैटर्जी  ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी I  प्रथम स्थान पर शिखा यादव (93.6 %), द्वितीय स्थान पर खुशी यादव 90.6 तथा तृतीय स्थान पर सत्यम कुमार (88.8%) रहे I

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp