Ghazipur news: सूचना क्रांति से अध्ययन अध्यापन बनेगा रुचिकर : प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय

On: Wednesday, February 21, 2024 1:49 PM
---Advertisement---

रिपोर्ट राहुल पटेल


गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुशलपाल सभागार में कला संकाय के तृतीय वर्ष के छात्रों-छात्राओं को  स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय थे। इस दौरान  प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय का उद्बोधन हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि औद्योगिक क्रांति के बाद सूचना क्रांति मानव जीवन को पूरी तरीके से प्रभावित करने वाली क्रांतियों में से एक है। सूचना क्रांति के मदद से पठन-पाठन को रुचिकर और सहज बनाया जा सकता है।सूचना क्रांति के युग में अध्ययन-अध्यापन की भूमिका कोरोना काल में उभर कर सामने आई। सरकार की मंशा है कि वैश्विक स्तर पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से दी जाने वाली शिक्षा पद्धति, गांव देहात तक के विद्यार्थियों को सहज रूप से उपलब्ध हो जाए। इसी के लिए सरकार विशेष कार्यक्रम चलाकर सभी युवक युवतियों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम के दौरान कुल 293 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य नियंता प्रोफेसर (डॉ०) एस०डी० सिंह परिहार, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ०) एस० एन० सिंह के साथ ही डॉ० राम दुलारे, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० प्रशान्त कुमार सिंह, डॉ० अंजनी कुमार गौतम, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० पंकज यादव, डॉ० संतोष कुमार सिंह, डॉ० अमरजीत सिंह, डॉ० धर्मेन्द्र, डॉ० गोपाल सिंह यादव, डॉ० शशिशेखर आदि के साथ संजय कुमार श्रीवास्तव, अमितेश कुमार, घनश्याम, प्रमोद कुमार कृष्ण मुरारी, सुनील, शिवबचन, नीरज सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp