गाजीपुर/भांवरकोल थाना परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया।
भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय समेत सभी पुलिसकर्मीयो ने योग में भाग लिया। सभी ने सूर्य-नमस्कार, कपालभाति सहित विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया।
सभी पुलिसकर्मियों ने योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करने का संकल्प लिया
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने कहा कि तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए योग अनिवार्य है। योग कि परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।
ऋषी मुनी भी योग किया करते थे। आज के समय में योग भारत के साथ-साथ पुरा विश्व में योग का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष संतोष राय समेत थाने के हेड कांस्टेबल वंशनाराण पटेल, उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र मौर्य, उपनिरीक्षक मौर्यध्वज दूबे, राणा प्रताप सिंह, एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

