नए लग्जरी look के साथ आयी Toyota Fortuner की बेहतरीन कार, मिलेगा मजबूत इंजन। बताया जा रहा की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को मजबूत फीचर्स के साथ टोयोटा की न्यू कार लेने वाले ग्राहकों के लिए आज Fortuner को नए अपडेटेड वर्जन में launch किया जायेगा।जो मजबूत फीचर्स और धांसू इंजन के साथ में लग्जरी look में नजर आएगी।
Toyota Fortuner Car Features
Toyota Fortuner की बेहतरीन कार के फीचर्स की बात करें तो आपको ये कार में 8 Inch Touch Screen Infotainment System, Analog Instrument Cluster, Wireless Android Auto, Apple CarPlay Connectivity, Automatic Climate Control, Cruise Control, Wireless Mobile Charging, Dual Zone Climate Control, USB Charging Socket, Central Clock Time, 11 स्पीकर साउंड सिस्टम, 7 एयरबैग स्टैंडर्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Toyota Fortuner Car Engine
Toyota Fortuner की बेहतरीन कार के इंजन की बात करें तो आपको ये कार में 166 bhp और 245 Nm की टॉर्क जनरेट करने वाला 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।साथ ही ये 2.8 लीटर के टर्बो डीजल इंजन के साथ नजर आएगी।टोयोटा कार के माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 14km से लेकर 15km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
Toyota Fortuner Car Price
Toyota Fortuner की बेहतरीन कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 51 लाख बताई जा रही। नए लग्जरी look के साथ आयी Toyota Fortuner की बेहतरीन कार, मिलेगा मजबूत इंजन।