अट्रैक्टिव look से Nexon के लिये आफत बनने आयी powerful engine वाली Hyundai Venue की Car
अट्रैक्टिव look से Nexon के लिये आफत बनने आयी powerful engine वाली Hyundai Venue की Car
अट्रैक्टिव look से Nexon के लिये आफत बनने आयी powerful engine वाली Hyundai Venue की Car. भारतीय बाजार में नई कारें लॉन्च करने के लिए दक्षिण कोरियाई वाहन ब्रांड हुंडई के पास बड़ी योजनाएँ हैं। इनमें अगली पीढ़ी की वेन्यू भी शामिल है। यह गाड़ी कई बार परीक्षण के दौरान सड़कों पर दिखाई दी है। भविष्य में, कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देने वाला एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी ला सकती है। आइए जानते हैं अगली पीढ़ी की हुंडई वेन्यू के बारे में विस्तार से। हुंडई अपनी नई वेन्यू के साथ धमाका करने को तैयार है! स्प्लिट हेडलैंप, नया ग्रिल, और लेवल 2 ADAS किट जैसी कई खूबियों से लैस, ये कार टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देगी। अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद।
New Hyundai Venue Car 2025 की लॉन्चिंग
बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपेडेट किया है. कंपनी ने अपने लोकप्रिय मॉडलों वेन्यू, वर्ना और ग्रैंड i10 निओस के नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. नए वेरिएंट्स को ऑफर करने के साथ ही कंपनी ने इनमें कुछ नए फीचर अपग्रेड भी किए हैं जिससे ये कारें पहले से और भी बेहतर हो गई है. तो आइये देखें इन कारों में क्या नया होगा।
New Hyundai Venue Car 2025 के फीचर्स
QU2i कोडनेम वाली दूसरी पीढ़ी की वेन्यू में स्प्लिट हेडलैंप, नई ग्रिल, ऊँचा फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील, नए एलईडी सिग्नेचर वाले नए हॉरिजॉन्टल टू-पीस टेललाइट्स जैसे नए डिज़ाइन फीचर मिलेंगे। सिर्फ़ बाहर ही नहीं, 2025 हुंडई वेन्यू के इंटीरियर में भी नयापन देखने को मिलेगा। इसमें नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नए डैशबोर्ड पर बड़ी टचस्क्रीन, आगे की पंक्ति में चौड़े हेडरेस्ट आदि शामिल होंगे। लेवल 2 ADAS किट में कई सुविधाएँ शामिल होंगी। इसके तहत ऑटो हाई बीम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
New Hyundai Venue Car 2025 की इंजन क्वालिटी
इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सहित समान इंजन विकल्पों का उपयोग जारी रहेगा। ट्रांसमिशन की जिम्मेदारी 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT संभालेंगे। न्यू-जेन वेन्यू 2023 में जनरल मोटर्स से हुंडई द्वारा अधिग्रहित ब्रांड के नए तेलंगाना कारखाने में बनने वाला पहला मॉडल होगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन अक्टूबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
New Hyundai Venue Car 2025 की कीमत
ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट बनाने के लिए हुंडई ने वेन्यू के चुनिंदा वेरिएंट में नए वेरिएंट के अलावा बेहतर फीचर को शामिल किया है. इसकी कीमत 9.28 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 10.79 लाख रुपये तक जाती है. अट्रैक्टिव look से Nexon के लिये आफत बनने आयी powerful engine वाली Hyundai Venue की Car.