टॉप न्यूज

खुशखबरी: लॉन्च हुई New Swift Dzire 2024, यहां चेक करें कार की ऑन रोड़ प्राइस

New Swift Dzire 2024 on Road Price: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार का नया माॅडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बजट फ्रेंडली और लोगों की पहली पसंद बनी 5 सीटर कार Swift Dzire का अपग्रेडेड वर्जन बीते रविवार को बाजार में आ गया है। अगर आप भी इस कार के नए फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

मारुति सुजुकी के स्विफ्ट डिजायर के नये अवतार (Swift Dzire 2024) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि अधिकांश लोग अब अपनी पुरानी डिजायर को अब अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। और कंपनी ने भी ग्राहकों को निराश नहीं किया है। इस नए माॅडल में 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो सहित कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Table of Contents

5-स्टार की रैंकिंग

मारुति ने इस बार कार में बैठे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखा है। 2024 Swift Dzire को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार रेटिंग मिली है जो सुरक्षा के नजरिए से सुखद खबर है। आइए अब हम जानते हैं माइलेज और कार की ऑन रोड़ कीमत के बारे में।

माइलेज

कंपनी ने MT पैट्रोल वैरिएंट का माइलेज 24.79 kmpl, AMT पैट्रोल का 25.71kmpl, सीएनजी MT 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का दावा किया है।

New Swift Dzire 2024 on Road Price

नई डिजायर का बेस वेरिएंट की कीमत 6.79(एक्स-शोरूम) तथा टॉप-स्पेक AGS वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसे कई ट्रिम में लांच किया है जिसमें मेनुअल और आटोमेटिक दोनों ही वर्जन उपलब्ध है।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *