5000mAh बैटरी के साथ launch हुआ झक्कास कैमरा क्वालिटी OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone
5000mAh बैटरी के साथ launch हुआ झक्कास कैमरा क्वालिटी OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone कंपनी ने हाल ही में देश में अपना बेहतरीन smartphone को मार्किट में launch किया।ये phone दो कलर ऑप्शन में आता है।जिसमे आपको 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।चलिए जानते OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंज के बारे में।
OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone में आपको 6.72-इंच की full hd plus display दी जाएगी।जिसका रेजोल्यूशन 1,800 x 2,400 पिक्सल का होगा।ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।डिस्प्ले 680 निट्स ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के लिए 6nm Snapdragon 695.5 G दिया गया है।ये smartphone एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर काम करता है। OnePlus में 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज भी दिया जायेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone कैमरा
OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone के सुपर कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में 108 megapixel का प्राइमरी कैमरा भी दिया जायेगा।जो 2 megapixel का डेप्थ सेंसर और 2 megapixel का मैक्रो सेंसर भी दिया जायेगा।साथ ही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए ये smartphone में 16 megapixel का फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone बैटरी
OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone के बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।जो 67w के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।