टॉप न्यूज

राष्ट्रपति ट्रम्प की मंशा साफ़ वैध तरह से आने वालों की राह आसान,अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ा रुख

राष्ट्रपति ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपनी अवैध प्रवासियों(Illegal migrants) को अमेरिका से निकालने की योजना पर बात करते हुए जब उनसे पूछा गया था कि जो लोग चार साल से ज्यादा से अवैध तरह से अमेरिका में रह रहे हैं क्या वे उन्हें डिपोर्ट करने की योजना बना रहे हैं। इस पर ट्रंप ने कहा, “आपके पास कुछ नियम-कायदे होने चाहिए। वे लोग अवैध तरह से आ गए और कुछ लोग इस देश में आने के लिए पिछले 10 साल से ऑनलाइन हैं। उनके साथ यह अन्याय है। हम उन लोगों के लिए यहां आना बहुत ही आसान करने वाले हैं। खासकर टेस्ट पास करने के लिहाज से। उन्हें बस यह बताने के काबिल होना चाहिए कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी क्या है। उन्हें अमेरिका के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए। उन्हें हमारे देश से प्यार करना होगा।”उन्होंने कहा, “हम ऐसे लोगों को अमेरिका में नहीं चाहते जिन पर अपराध के मामले हों।

यह भी पढ़ें : कम कीमत में युवाओं के दिलों पर राज करने launch हुई Yamaha MT-15 की ब्रांड बाइक

अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने यानी देश से निकालने की योजना के साथ आगे बढ़ेंगे : राष्ट्रपति ट्रम्प

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह पद संभालने के बाद अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने यानी देश से निकालने की योजना के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति कार्यालय) पहुंचने के बाद वह वैध तरीके से अमेरिका आने वालों की राह भी आसान कर देंगे।

ट्रंप अगर अपने बयान के हिसाब से ही आगे की योजना तय करते हैं तो इससे अमेरिका जाकर काम करने वाले भारतीयों को जबरदस्त फायदा होगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है हमें यह करना ही होगा।”

हम ऐसे लोगों को अमेरिका में नहीं चाहते जिन पर हत्या के केस हों

ट्रंप ने आगे कहा, “हम ऐसे लोगों को अमेरिका में नहीं चाहते जिन पर हत्या के केस हों। अमेरिका में पिछले तीन साल में 13,099 हत्यारों को छोड़ा गया है। वे सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं। वे आपके और आपके परिवार के साथ चल रहे हैं। वे बेहद खतरनाक हैं। आप ऐसे लोगों को अपने देश में नहीं चाहेंगे।”
रिपब्लिकन पार्टी के नेता ने कहा, “मैं यह कह रहा हूं कि हमें अपराधियों को देश से निकालना होगा। हमें मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों से निकाले गए लोगों को वापस वहीं भेजना होगा, फिर चाहे वह कोई भी देश हो।” इसी के साथ ट्रंप ने साफ किया कि देश से निकालने के लिए वह अवैध प्रवासियों में भी सबसे पहले अपराधियों को निशाना बनाएंगे और उन्हें डिपोर्ट करवाएंगे।

Related Articles