Pushpa 2 rating देख उड़े होश,खचाखच भरने वाला है सिनेमाघर,फर्स्ट डे -फर्स्ट रिव्यू
Pushpa 2 rating : पुष्पा 2 की रिलीज से पहले फैंस और सिलेबस सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने लगे थे उन्होंने फिल्म को रिलीज से पहले ही मैसीव ब्लॉकबस्टर करार दिया था,बंपर एडवांस बुकिंग को लेकर इस मूवी की चर्चा खूब हुई है। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट और फ़िल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अल्लू अर्जुन के लिए इस फिल्म को गेम चेंजर बता दिया. आपको बता दे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दे दिया उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वाइल्ड फायर एंटरटेनर सभी पुरस्कार अल्लू अर्जुन के लिए रिजर्व्ड है।
https://www.instagram.com/reel/DDL1WZDsBkc/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
डायलॉग राइटर श्री कांत वीसा ने कही बड़ी बात
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पर काम करने वाले डायलॉग राइटर श्रीकांत वीसा ने इस मूवी के बारे में बात करते हुए कांतारा और केजीएफ जैसे ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के साथ प्रमुख समानताएं शेयर की उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा की फिल्म में स्टार्स फिल्म में टेक्नीशियन एक रिजनल भाषा से हो सकते हैं लेकिन फिल्म भावना यूनिवर्सल है तो यह देश भर में दुनिया भर में दर्शकों के साथ गूंजेगी Pushpa 2 Movie Review
एसपी भंवर सिंह पुष्पा के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
पहली फिल्म में साधारण मजदूर रहा पुष्पराज(Pushpa 2 rating) अब लाल चंदन की लकड़ी सप्लाई करने वाला सबसे बड़ा स्मगलर हो गया है फिर मैं बड़ी बात यह है कि एसपी भंवर सिंह शेखावत पिछली बार हुए अपमान को अब तक नहीं भूल पाया है वह आए दिन पुष्पा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है
इस बार लाल चंदन की कालाबाजारी नेशनल नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर देखने को मिलती है, जो कहानी में एक यूएसपी (USP) के तौर पर काम करती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो 3 घंटे से ऊपर की पुष्पा 2 एक फुलऑन एंटरटेनिंग मूवी है,