4GB रैम + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ launch हुआ झक्कास कैमरा क्वालिटी Realme 9i 5G smartphone मार्केट में आये दिन एक से बढ़कर एक धांसू smartphone launch होते जा रहे।लेकिन इन दिनों ग्राहकों के लिए Realme कम्पनी के smartphone को लोग बहुत ही अधिक पसंद करते नजर आ रहे।स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता को नजर में रखते हुए कम्पनी ने मार्केट में अपने धाकड़ Realme 9i 5G smartphone को कुछ टाइम पहले ही launch किया।आइये जानते ये phone के बारे में पूरी जानकारी।
Realme 9i 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Realme 9i 5G smartphone में आपको 6.6 inch का Full HD Plus IPS LCD display भी दिया जायेगा।जो 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 2408 x 1080 Pixels रेज़लुशन के साथ नजर आएगा।5G smartphone में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए कम्पनी ने ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया।जो ये phone को बेहतरीन परफॉरमेंस देने में भी सहायता करेगा।साथ ही ये स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के दोतन संचालित किया जायेगा।5G स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया जायेगा।
Realme 9i 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी
Realme 9i 5G smartphone के धांसू कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में 50 megapixel का AI कैमरा भी दिया जायेगा।जो दो अन्य कैमरा 2 megapixel का पोट्रेट कैमरा और एक अन्य 2 megapixel का मैक्रो कैमरा भी दिया जायेगा।साथ ही ये फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 megapixel का फ़्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।
Realme 9i 5G स्मार्टफोन बैटरी
Realme 9i 5G smartphone के बैटरी पावर की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी जाएगी। जो 18W फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है।
Realme 9i 5G स्मार्टफोन कीमत
Realme 9i 5G smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone में 4gb रैम और 64gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की रेंज 11,999 हजार बताई जा रही।