Rinku Singh के साथ हो रही नाइंसाफी, आकाश चौपड़ा का बड़ा बयान

SA Vs Ind Test: साऊथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच इन दिनों T20 मुकाबला खेला जा रहा है। बीते रविवार खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर एक बड़ा बयान दिया।
आकाश चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का सही इस्तेमाल ना करने को लेकर सवाल उठाया है। दरअसल उन्हें छठे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा रहा है जो आकाश को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने बकायदा वीडियो रिलीज करके अपनी नाराज़गी जताई है।
इसे भी पढ़ें: क्यों खास है महेन्द्र सिंह धोनी! इस वीडियो से लगा सकते हैं अंदाजा

रिंकू सिंह के साथ हो रही नाइंसाफी
उन्होंने वीडियो में आगे कहा की इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को पहले भेजा जाना चाहिए। छठवें स्थान पर भेजकर क्या इस खिलाड़ी के साथ सही व्यवहार किया जा रहा हैं? मैं मैनेजमेंट से यह जानना चाहता हूं कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को पहले टीम में रखा जाता है और वह आपकी टीम के मूल पसंदीदा टीम के सदस्य भी हैं तो आखिर बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम के सदस्य थे। रिंकू को जब भी पहले खेलने के लिए भेजा गया है तो हर हाल में रिंकू ने रन बनाए हैं।”