Automobile

Safari का सूपड़ा साफ करने आयी Toyota की मिनी Fortuner कार, टकाटक फीचर्स से होगी लैस 

Safari का सूपड़ा साफ करने आयी Toyota की मिनी Fortuner कार, टकाटक फीचर्स से होगी लैस 

Safari का सूपड़ा साफ करने आयी Toyota की मिनी Fortuner कार, टकाटक फीचर्स से होगी लैस। दोस्तों अगर आप भी आज के टाइम में ऐसी दमदार फीचर्स से लैस कॉम्पैक्ट SUV कार की तलाश में तो टोयोटा ने हाल ही में मार्केट में launch किया जिसे मिनी फॉर्च्यूनर के नाम से जाना जायेगा।

Toyota Hyryder के टकाटक फीचर्स

Toyota की मिनी Fortuner कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का Touch screen infotainment system, Android Auto and Apple CarPlay connectivity, 360 डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिहाज से छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ EBD, Electronic Stability Control, Tire Pressure Monitoring System जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Toyota Hyryder का पॉवरफुल इंजन

Toyota की मिनी Fortuner कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में दो इंजन आप्सन दिए जायेगे।जिसमें पहला 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।जो 103 HP की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा।वहीं दूसरे इंजन आप्सन के तौर पर आपको ये कार में 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।जो 115 HP की पावर और 141 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा।

Toyota Hyryder की कीमत

Toyota की मिनी Fortuner कार के रेंज की बात करे तो आपको ये आकर की रेंज मार्केट में लगभग 20.19 लाख बताई जा रही।Safari का सूपड़ा साफ करने आयी Toyota की मिनी Fortuner कार, टकाटक फीचर्स से होगी लैस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *