बिजनेस

SBI ने शुरू की ये धांसू स्कीम, देखे कैसे उठाए इसका लाभ और कैसे यह योजना काम करेगी

SBI Scheme: SBI ने शुरू की ये धांसू स्कीम, देखे कैसे उठाए इसका लाभ और कैसे यह योजना काम करेगी। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने नए साल पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दो नई योजना हर घर लखपति आरडी योजना और एसबीआई पैट्रेन्स एफडी योजना की शुरुआत की है. इन दोनों स्कीम्स के जरिए निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. स्टेट बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य गोल आधारित फाइनेंशियल प्रोडक्ट तैयार करना है. जो ना सिर्फ फाइनेंशियल रिटर्न को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्राहकों के सपनों को भी विस्तार देता है. आइए जानते हैं इस योजना का कैसे लाभ उठाए और कैसे यह योजना काम करेगी.

SBI की धांसू स्कीम 

भारतीय स्टेट बैंक ने नए साल पर दो नई योजना शुरू की.  जिसमे हर घर लखपति योजना एक रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें कोई निवेशक 1 लाख रुपये तक ले सकता है. यह योजना बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है. बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों के लिए पैरेंट्स को कई बार पैसे के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. इसी को देखते हुए एसबीआई ने आरडी स्कीम को डिजाइन किया है. हर घर लखपति स्कीम में 3 से 10 साल की अवधि के लिए रकम जमा किया जा सकता है. इसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत करके एक लाख रुपये से अधिक की राशि तैयार की जा सकती है.

बच्चों के लिए भी बेहद फायदेमंद है हर घर लखपति योजना (Har Ghar Lakhpati Yojana is also very beneficial for children)

मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर आप 591 रुपये हर महीने बचाते हैं तो आप 10 साल में 1 लाख रुपये की जमापूंजी बना सकते हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन 574 रुपये बचाकर इतने ही समय में 1 लाख रुपये बना सकते हैं. हालांकि, हर महीने राशि जमा नहीं करने पर पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी. पांच साल या इससे कम अवधि वाले आरडी के लिए हर 9 रुपये महीना जुर्माना देना पड़ सकता है. पांच साल से अधिक अवधि वाले आरडी के लिए करीब 12 रुपये महीना पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. अगर आप 6 महीने तक लगातार रकम जमा नहीं करते हैं तो बैंक आपका खाता बंद करके जमा पैसा आपके खाते में डाल देगा.

बुजुर्गों के लिए बेस्ट है एसबीआई पैट्रन्स स्कीम (SBI Patron Scheme is best for the elderly)

वहीं, एसबीआई पैट्रन्स एक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है. जो 80 साल के बुजुर्गों और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की गई है. यह फिक्स्ड स्कीम बैंक ने अपने नए और पुराने ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है. इस स्कीम में कम से कम 1 हजार और अधिकतम 3 करोड़ रुपये जमा करा सकते हैं. सात दिन से लेकर 10 सालों के बीच आप रकम जमा करा सकते हैं. मैच्यूरिटी से पहले पैसा निकालने पर आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी.

Related Articles