सोनभद्र

Sonbhadra News : आपरेशन दृष्टि के तहत बभनी थाने पर व्यापारियों की बैठक सम्पन्न

  • तीसरी आंख से अपराधियों को पकड़ने की तैयारी
img 20230804 wa00667654451019174499851

बभनी (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित दुकानदार ,पट्रोल पम्प,सहज केन्द्र, संचालित बैंकों पर आपरेशन दृष्टि के तहत बैठककी गई जिसमें प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।जिससे तीसरी आंख से अपराधियों पर नजर रखना जा सके।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश और पुलिस अधिक्षक सोनभद्र के निर्देश पर बभनी के प्रतिष्ठित व्यापारियों, पट्रोल पम्प, सहज केन्द्र, बैंकों पर ही सीसी टीवी कैमरा लगवाने और सरकार द्वारा चलाई जा रही आपरेशन दृष्टि के बारे में जानकारी दी जाएगी।और लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान तीसरी आंख से अपराधियों और शातिरों पर नजर रखना गया है। आपरेशन दृष्टि से क्षेत्र में आवागमन करने वाले अपराधियों सहित दुर्घटना में भाग रहे वाहनों पर नजर रखी जाएगी। थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने लोगों को सुरक्षा व्यवस्था में तीसरी आंख को मजबूत करने की अपील किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक वीरबहादुर सिंह, सहित संजय जायसवाल, श्यामजी पान्डेय, अब्दुल खुद्दुश दीपक तिवारी, मनोज जायसवाल, राजेश, रामप्रताप,मनीष कुमार सहित अन्य लोग भी सामिल रहे।

Related Articles