सोनभद्र

Sonbhadra News: आयुर्वेद चिकित्सा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन सम्पन्न

मारकुंडी । आज पंजीकृत संस्था मानव वनौषधि सेवा संस्थान रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र का आयुर्वेद चिकित्सा एवं उसकी उपयोगिता विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण केंद्रीय कार्यालय चुर्क मोड़ रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र पर संस्था के संचालक आरएस देव पाण्डेय की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशी जड़ी बूटियों से निर्मित कारगर दवाइयों की की जानकारी प्रदान करते हुए श्री पांडेय ने बताया कि लोगों की साध्य व असाध्य सभी प्रकार के बीमारियों का सफ़ल इलाज हमारी संस्था द्वारा किया जाता है।

img 20230801 wa00153002895132787836047

हम दूरस्थ इलाकों के इच्छुक युवाओं का संस्था में पंजीकरण करके उन्हें आयुर्वेद चिकित्सा की ट्रेनिंग देते हैं, तत्पश्चात संस्था द्वारा निर्धारित केंद्रों पर रोगियों का इलाज़ किया जाता है। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रियंका मौर्या, राजकुमारी, मिनरा देवी, कृष्णा कुमारी, दुर्गा देवी, मंजू कुमारी, संगीता, लाखपति देवी, नेहा चौरसिया, प्रियंका चौरसिया, दिव्यांशी विश्वकर्मा, कुमारी चांदनी, श्वेता, मंजू कुमारी, अरुण कुमार, सुभाष चंद्र, देवानाथ, अजय कुमार, अपाला, नीलम, उर्मिला, सुषमा मौर्या इत्यादि दो दर्जन से ज्यादे लोग मौजूद रहे।

Related Articles