Sonbhadra News : ओबरा नगर अध्यक्षा ने सफाई कर्मियों को बांटा रेनकोट,कहा- वे सभी हमारे परिवार की तरह

Updated on -

ओबरा (सोनभद्र) । यूँ तो नगर पंचायत में कभी अच्छे कामों की चर्चा होती है तो कभी आलोचना भी होती है। लेकिन आज नगर पंचायत द्वारा किये गए कार्य की हर जगह चर्चा व प्रशंसा हो रही है। बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा काम सफाई कर्मियों को करनी पड़ती ही क्योंकि इन दिनों पूरे नगर क्षेत्र से शिकायतें आती रहती हैं जिसे सफाई कर्मियों को हर हाल में सुलझाना होता है । कभी कभी बारिश के दौरान भी भीग कर सफाई कर्मियों को काम करना होता है ।

जिससे सफाई कर्मियों को गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है। कई कर्मचारी मानसून के मौसम में कार्य के दौरान बीमार भी पड़ जाते थे। इन्ही समस्या को ध्यान में रखकर नगर अध्यक्षा चांदनी ने ऐतिहासिक पहल की है, जिसकी नगर में प्रसंशा हो रही है। स्थानीय चिल्ड्रन पार्क में नगर पंचायत ओबरा द्वारा अपने सफाई सहित अन्य कर्मचारियों को मानसून के मद्देनजर रेनकोट व त्रिपाल वितरित किया गया। जैसे ही सफाई कर्मचारियों को किट मिली सभी के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान नगर अध्यक्षा चांदनी ने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे परिवार की तरह है जो भी हम ज़रूरत की चीज़ें अपने परिवार के सदस्यों को दिलाते है उसी तरह हम सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को ज़रूरत के हिसाब से उनकों सुविधाएं दी गई है और भी ज़रूरत पड़ने पर सुविधाएं दी जाएगी। मानसून के दिन में काम बढ़ जाता है। हर वार्ड में सफाईकर्मी को बरसात के बावजूद कार्य पर जाना पड़ता है। लिहाजा रेनकोट उन्हें अपेक्षित सुरक्षा देगा।

इस खास मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष दुर्गावती देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, समाजसेवी रमेश सिंह यादव सहित तमाम सभासदों ने भी रेनकोट वितरण किया। इस दौरान सभासद विकास सिंह, राकेश पासवान राजू सहानी, प्रतिनिधि आनंद जायसवाल, गिरजा शंकर, अनुज वर्मा सहित लिपिक सुधांशु मिश्रा, राजेश कुमार यादव, चंद्रेश यादव दिनेश यादव, संतलाल यादव, शुभम कुमार, रवि बाबूलाल सुनील मिश्रा, आनंद यादव, सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह, बृजेश शर्मा, नारायण मंडल, शशि भूषण दीनू अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

samachar aaj kal

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment