Sonbhadra News : फरार चल रहा चोरी का आरोपी आरोपी गिरफ्तार

Published on -

पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

कोन (सोनभद्र) । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल नेतृत्व मे बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान के सहयोग से गठित टीम ने मुखबिरी सुचना मिलते ही महिनों से फरार चल रहा चोरी के आरोपी दीनानाथ उर्फ दिनेश पुत्र राजाराम हरिजन निवासी कोन को खेतकटवा चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जी आर पी मिर्जापुर, जी आर पी प्रयागराज, एडीपीएस एक्ट जीआरपी प्रयागराज,धारा 380/411 थाना कोन मे वांछित है।गिरफ्तार के बाद जमा तलाशी से नगद 3200 रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम मे चौकी इंचार्ज रानीडीह शाहिद यादव,हे.का. त्रिभुवन प्रसाद शामिल रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment