Sonbhadra News :सन क्लब सोसायटी के सदस्य के बहन की असामयिक निधन से शोक

Published on -

विंढमगंज(सोनभद्र)।सन क्लब सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश रावत की छोटी बहन का निधन आज रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गया। ओम प्रकाश रावत ने बताया कि बीते लगभग 2 वर्ष पूर्व ही अपनी छोटी बहन गौरी रावत का शादी बूटबेढवा ग्राम पंचायत के रवि शंकर रावत के साथ बड़े धूमधाम के साथ किया था परंतु उसे शुगर हो जाने के कारण हालात गंभीर होती चली गई जिसका उपचार झारखंड राज्य के राजधानी रांची में स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कल देर रात निधन हो गया।

जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। वही क्लब के संयोजक प्रभात कुमार ने क्लब के वरिष्ठ सदस्य की बहन गौरी रावत का निधन हो जाने पर एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा तथा कहा कि बड़े ही दुख का विषय है कि हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश रावत अपने परिवार की गृहस्थी को बड़े ही निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए चले आ रहे हैं। आज इनकी बहन के निधन पर हम सभी क्लब के मेंबर मृत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे तथा परिवारजनों को सहनशक्ति देने की कामना करेंगे।

इस मौके पर अजय कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, विकास कुमार जयसवाल, सुमन कुमार गुप्ता, रविंद्र जयसवाल ,उदय जयसवाल, अमित केसरी, राजेश रावत, सुरेंद्र रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment