सोनभद्र(Sonbhadra News) । जिला अस्पताल में आज रात में तीन घंटे से अधिक समय तक बत्ती गुल रही। जिसके चलते उमस भरी गर्मी में मरीज व तीमारदार परेशान रहे। घर से लाए गए हाथ के पंखे से ही मरीजों को कुछ राहत मिल रही थी। वहीं तीमारदार तो अस्पताल परिसर को छोड़ कर बाहर खुले में जाने को मजबूर हो गए थे। जिला अस्पताल से बिजली गुल होने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, जिला अस्पताल के सीएमएस और बिजली विभाग के एसडीओ की जमकर क्लास लगाई। जिसके बाद कहीं जाकर जिला अस्पताल की बिजली आयी और मरीजों ने राहत की सांस ली। वहीं सदर विधायक ने बिजली विभाग के एसडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि भले ही विधायक, डीएम या सीएम आवास की ही बिजली कट जाय लेकिन जिला अस्पताल को प्राथमिकता पर रखना है।
बरसात के मौसम की शुरूआत के साथ ही उमस भी बढ़ गई है। ऐसे जरा देर भी लाइट कट होने से पंखा होते ही लोग पसीने से भीग जा रहे है। शनिवार को दिन में दो बार थोड़ी-थोड़ी कर बरसात भी हुई। इसके बाद भी उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आए। जिला अस्पताल की बत्ती रात लगभग 6.30 बजे अचानक से गुल हो गई। जेनरेटर खराब होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने जेनरेटर भी नहीं चलाया। जिसके चलते अस्पतालों वार्डों में लगा कूलर, पंखा व लाइट सबकुछ बंद हो गया। भीषण गर्मी से मरीज व तीमारदार परेशान हो उठे। वहीं नर्से भी अपने ड्यूटी रूम में मोबाइल जला कर उसकी रोशनी में काम करती नजर आयी। वहीं सदर विधायक के पहुंचने के बाद उन्होंने बिजली विभाग के उच्चधिकारियों से वार्ता कर लगभग तीन घंटे बाद बिजली सप्लाई दुबारा बहाल करवाई।
बिजली व्यवस्था सही होने के बाद सदर विधायक भूपेश चौबे ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी का निरीक्षण किया, जहाँ टेलीफोन डेड मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस को फटकार लगाई। उसके पश्चात विधायक ने इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। जिला अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात सदर विधायक भूपेश चौबे ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस को जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अल्टीमेटम दिया साथ ही चेताते हुए कहा कि उनका औचक जारी रहेगा।
सदर विधायक ने जनपद जिला अस्पताल के निरीक्षण के पश्चात सदर विधायक भूपेश चौबे ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस को जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अल्टीमेटम दिया साथ ही चेताते हुए कहा कि उनका औचक जारी रहेगा।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि “आज जिला अस्पताल में बिजली गुल होने की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और तत्काल बिजली विभाग के एक्सईएन से वार्ता कर बिजली सप्लाई चालु कराई गयी। वहीं प्रिंसिपल और सीएमएस को व्यस्थाओं में जल्द से जल्द सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया है।”