सोनभद्रक्राइम

Sonbhadra News : रेलवे ट्रैक से 390 पेन्ड्राल क्लिप चुराने के मामले में चार गिरफ्तार

Sonbhadra News : चोपन-चुनार रेलखण्ड(Chopan-Chunar section) पर स्थित खैराही रेलवे स्टेशन के पास से 390पेन्ड्राल क्लिप चुराने व देश विरोधी जनहानि करने के मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, एसओजी व आरपीएफ की टीम ने हल्की मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 390 पेन्ड्राल क्लिप(Pendral clip) 10 बोरियों मेसील सर्वमुहर
एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक अदद टैम्पू संख्या बरामद किया है।

हल्की मुठभेड़ के बाद चार आरोपी गिरफ्तार (Four accused arrested after mild encounter)

WhatsApp Image 2023 07 17 at 7.53.56 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया की चोपन चुनार रेलखण्ड के खैराही स्टेशन के पास से 07जुलाई को रेलवे ट्रैक किलोमीटर संख्या 180/1-5 से 390 पेन्ड्राल क्लिप जिससे रेल पटरियां कसी होती हैं को समाज विरोधी एवं देश विरोधी अपराधियों द्वारा निकालकर बड़ी जन एवं धनहानी करने का प्रयास किया गया था। घटना में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली एसओजी सर्विलांस टीम व आरपीएफ लगी हुई थी। सोमवार को पुलिस टीम ने एक सुचना के आधार पर कठपुरवा नहर के पुलिया के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढें : Sonbhadra News : सोनभद्र में हुआ बड़ा सड़क हादसा,पति व 2 बच्चों की मौके पर ही मौत

एक आटो भी बरामद

पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने इनके निशानदेही पर चोरी की गई 390 पेन्ड्राल क्लिप 10 बोरियों मेसील सर्वमुहर व घटना में प्रयुक्त एक आटो बरामद किया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बताया की इस मामले में मनीष उर्फ भानू निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा मीरजापुर, प्रमोद कुमार निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा मीरजापुर, रतन सोनकर निवासी कोदोपुर थाना रामनगर वाराणसी और कबाड़ी राजेन्द्र गुप्ता निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

Sonbhadra News,Sonbhadra samachar,crime news Sonbhadra,sonbhadra news today,railway news

Related Articles