Sonbhadra News : सोनभद्र में रोका गया नाबालिग विवाह, राजस्थान निवासी दो लोगों समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

Updated on -
  • सोनभद्र: नाबालिग विवाह रोका गया, राजस्थान निवासी दो लोगों समेत चार पर मुकदमा दर्ज

Sonbhadra News । चोपन(Chopan) थाना क्षेत्र में जिला बाल संरक्षण की टीम व पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ राजस्थान(Rajsthan) निवासी लड़के से हो रहे शादी को रुकवाया गया व लड़के समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जाने क्या है पूरा मामला

जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया की रविवार को एक सुचना मिली की चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में 16वर्षीया नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान निवासी लड़के से हो रही हैं। सुचना मिलते ही बाल संरक्षण विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई जहां पर नाबालिग बालिका की शादी हो रही थी। टीम द्वारा बालिका के माता पिता से बालिका के उम्र के सम्बन्ध में साक्ष्य चाहा गया लेकिन प्राप्त साक्ष्य के आधार पर बालिका की उम्र 16वर्ष पाया गया।

यह भी पढें : Sonbhadra News : पूर्व विधायक के बेटो की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दे रही दबिश

लड़की नाबालिग होने के कारण शादी रुकवाई गई व लड़की को आवश्यक कार्यवाही के बाद बाल गृह बालिका में आवासित करा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के चालनपुर छोटाबाग जिला नागौर निवासी लड़का सुन्दर दास व भीमराज और दो अन्य लोगों पर सुसंगत धारावाहिक के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

Sonbhadra news, sonbhadra samachar, सोनभद्र, सोनभद्र न्यूज़, नाबालिक विवाह

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment