Chandauli news: पैसे लेकर वारंटी को छोड़ने के आरोप में इलिया चौकी प्रभारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Published on -

Chandauli news । एसपी आदित्य लांग्हे(sp aditya langhe) ने इलिया चौकी(iliya chauki)इंचार्ज मनेश शकंर को लाइन हाजिर कर दिया। चौकी इंचार्ज ने पिछले दिनों वारंटी को थाने ले आये और पैसा लेकर थाने से छोड़ दिया था। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच सीओ चकिया से कराया। सीओ की जांच में आरोप में सत्यता मिली। जिसके बाद सोमवार की देर रात्रि में एसपी ने लाइन में आमद कराने का आदेश जारी कर दिया।

वारंटियों को गिरफ्तार करने का पुलिस अधीक्षक ने अभियान चलाया है। इसमें इलिया चौकी इंचार्ज ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तार वारंटी दूसरे हल्का का था। जिसे पैसा लेकर थाने से ही छोड़ दिया गया था। जिसकी जानकारी होने के बाद हल्का इंचार्ज से पैसे के लेन देन में कुछ विवाद भी हुआ। मामला सीओ से लेकर पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया।इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता दिखाते हुए जब जांच कराया तो मामला सही मिला। इसके बाद लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके पूर्व भी चौकी इंचार्ज अपने कारनामें से हमेशा चर्चा में बने रहे।

About the Author
For Feedback - [email protected]