Cricket News Today : छक्‍के मारने में माहिर यह क्रिकेटर जड़ चुका है दो शतक मगर अब भी गुमनाम

On: Friday, June 16, 2023 6:48 AM
Cricket News Today Riley Rosso of Africa

New Delhi : टी20 में एक शतक बनाना भी कई बार नामी बल्‍लेबाजों के लिए सपना ही रह जाता है. झटपट शैली के इस क्रिकेट में आपको बैटिंग के लिए 20 ओवर्स ही मिलते हैं, ऐसे में क्रीज पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलना बल्लेबाजों के लिए मजबूरी बन जाता है. जिनमें आउट होने का जोखिम भी अधिक होता है. इसके अलावा बैटिंग आर्डर नीचे होने की स्थिति में भी आपको कई बार कम गेंदें खेलने को मिलती हैं.

Ad

फटाफट शैली के क्रिकेट के इस ‘नेचर’ के बीच क्‍या आप यकीन करेंगे कि दो बैटर-फ्रांस के गुस्‍ताव मैक्‍योन (Gustav McKeon) और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो (Rilee Rossouw) के नाम टी20I में लगातार दो शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.Cricket News Today

Ad2

गुस्‍ताव ने स्विट्जरलैंड और नार्वे के खिलाफ तथा रोसोयू ने भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. गुस्‍ताव ने सबसे पहले यह रिकॉर्ड बनाया था जिसकी बराबरी बाद में रोसो ने की थी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp